Breaking News
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत दिये गये आवश्यक निर्देश
लखीसराय, 06 जून:
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों एवं पीएचसी में हर माह 09 तारीख को होने वाले गर्भवती महिलाएँ का एएनसी(प्रसव पूर्व जांच) जाँच लॉकडाउन के कारण दो माह अप्रैल एवं मई में नही हो पाई थी। किन्तु जून माह की 9 तारीख को राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों एवं लोकल पीएचसी में उक्त कार्यक्रम का आयोजन होना है। इस संबंध में मातृ स्वास्थ्य विभाग की राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सरिता कुमारी ने पत्र जारी कर राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक, सीएस समेत अन्य अफसरों को इस कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित कराने को कहा है। ताकि एक भी गर्भवती उक्त जाँच से वंचित नहीं रहे। साथ ही कार्यक्रम के दौरान विभाग के गाइलाइन का भी पालन करने का निर्देश दिया है एवं कार्यक्रम का मासिक प्रतिवेदन संशोधित प्रपत्र में भरकर 25 जून तक प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है। वहीं पत्र में यह भी कहा गया है कि यह कार्यक्रम कंटेनमेंट एवं बफर जोन को छोड़कर ही आयोजित होगी।
सभी पीएचसी प्रभारी को दिया गया है आवश्यक निर्देश: सीएस
इस संबंध में पूछने पर सीएस डॉ आत्मानंद राय ने बताया कि इसको लेकर जिले में सभी पीएचसी प्रभारी को आवश्यक निर्देश दे दिया गया। एवं हर हाल में कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित कराने को कहा गया है।साथ ही इसको लेकर एएनएम,आशा समेत अन्य स्वास्थ कर्मियों के माध्यम से लोगों जानकारी देने भी कहा गया है।ताकि शत-प्रतिशत गर्भवती कार्यक्रम में भाग ले सकें।एवं एक भी वंचित नहीं रहे। प्रत्येक गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित कराने के लिए आशा व एएनएम को आवश्यक उपकरण जिनमें बीपी जांच मशीन, शुगर जांच व वजन आदि के लिए उपकरण को मुहैया कराया गया है. इसके साथ ही प्रत्येक गर्भवती महिला को आवश्यक टीका देकर उन्हें प्रतिरक्षित किया जायेगा
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
NV News Today