ट्रैफिक पुलिस वाले को कार से 700 मीटर घसीटा गया हैरान करने वाला जबरदस्त हादसा
पुणा : ट्रैफिक पुलिस वाले को कार से 700 मीटर घसीटा गया हैरान करने वाला जबरदस्त हादसा
हैरान कर देने वाली घटना उस वक्त हुई जब ट्रेफिक पुलिस वाले ने पिछला जुर्माना भरने के लिए कहने पर 700 से 800 मीटर तक गाड़ी से खदेड़ दिया
पुलिस के अनुसार सहायक निरिक्षक राजगुरु की देखरेख में पुलिस आरक्षक शेषराव जयभय
और उनके सहयोगी वाहनों पर पूर्व आॅनलाइन प्रकरणों का जुर्माना वसुलने की कारवाई कर रहे थे उस समय प्रशांत कांता कि कार मुंडवा सिग्नल चौक पर पुहंची पुलिस कांस्टेबल शेषराव जयभय ने प्रशांत कांता को अपनी कार का पिछला जुर्माना 400 रुपये भरने के लिए कहा | तब जुर्माना अदा न करके जयभाई कि हत्या करने के इरादे से गाड़ी चलाई |जयभय गाड़ी के बोनट पर गिर गया और उसी स्थिति में गाड़ी करीब 700 से 800 मीटर तक घूमता रहा
पूणा में ट्रैफिक पुलिस पर बिना कोई जवाब दिए आत्मघाती हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं. पिछले कुछ दिनों में यह दूसरी घटना है |
ट्रैफिक पुलिस को अपनी ड्यूटी करते हुए जान की बाजी लगाकर काम करना पड़ता है | ऐसा ही कुछ पुणे में हुआ है | जुर्माने के रुपये नहीं भरने के कहने के बाद |
दिल दहला देने वाली घटना शुक्रवार दोपहर पुणे के मुंडवा सिग्नल चौक पर हुई | यह सब सिसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है | पुणे में मुंडवा पुलिस ने कार चालक प्रशांत श्रीधर कांता को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्रशांत कांता के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है |
संबंधित पोस्ट
विशेष:
ई पेपर
NV News Today
- 12 May, 2023
NV News Today
- 03 March, 2023
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Swapnil Mhaske