सैलून-पार्लर में सतर्कता बरतकर रहें सुरक्षित



- सैलून जाएं तो वहां अनावश्यक वस्तुओं को छूने से बचें

- मास्क लगाए रखें और सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें

- भीड़ से बचने के लिए पहले से समय और नंबर ले लें

- प्रयोग कपड़े की जगह पर ड़िस्पोजेबल कपड़े का इस्तेमाल करने को कहें


मुंगेर-


कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा और बचाव के लिए जिले में पांच महीने से ज्यादा वक्त तक लॉकडाउन लगा रहा। इसके बाद जब लोग संक्रमण को लेकर सचेत और सुरक्षा के नियमों को अपनाने लगे, साथ ही जरूरत बढ़ने लगी तो इन सबको देखते हुए प्रशासन ने नियमों में छूट देनी शुरू की। अनलॉक के चरणों में फिर ऑफिस से लेकर मॉल, दुकान, बाजार और सैलून खुलने शुरू हो गए। हालांकि इन सब चीजों के खुलने और लागों का घर से बाहर निकलने का मतलब यह नही है कि संक्रमण का खतरा कम हो गया है। आज भी संक्रमण से प्रभावित लोगों की संख्या कम नहीं हुई है। इसलिए ऐसे वक्त में अब भी घर से बाहर निकलते समय पूरी सावधानी रखने की जरूरत है। दुकान, बाजार, ऑफिस जाना हो या फिर मॉल, हर जगह एहतियात बरतनी बेहद जरूरी है। वहीं सैलून व पार्लर खोलने की अनुमती भी मिल गई है। ऐसे में अगर आप अपने लंबे बालों को छोटा करवाने या फिर सफेद बालों में कलर करवाना चाहते हैं तो पार्लर और सैलून जाते समय कुछ सावधानियों का ख्याल रखकर संक्रमण के प्रभाव में आने से स्वयं को बचा सकते हैं।


सैलून व पार्लर में इन बातों का रखें ध्यान:

इस बात का ख्याल रखना सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपने मास्क पहना है। घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाना कतई ना भूलें। बाहर या सैलून में मास्क ना निकालें, जबतक कि चेहरे पर मसाज या फिर फेशियल जैसी जरूरत ना हो। साथ ही अपने साथ सैनेटाइजर जरूर रखें। इससे समय-समय पर हाथों को साफ करते रहें। सैलून में मौजूद किसी भी चीज को बेवजह छूने से परहेज करें। अगर जरूरत हो तो ग्लव्स का इस्तेमाल करें। अगर किसी चीज को छूते हैं तो इसके बाद हाथों को तुरंत सैनेटाइज करना ना भूलें।  


रविवार को रखना होगा खास ख्याल:

कामकाजी लोगों के लिए रविवार छुट्टी का दिन होता है। इस कारण इस दिन ज्यादातर लोग शेविंग और हेयर कटिंग करवाने सैलून-पार्लर पहुंचते हैं। इसलिए इस दौरान विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत होती है। अगर संभव हो तो पार्लर में जाने से पहले अपना नंबर और समय ले लें। इससे आप किसी भी तरह की भीड़ से बच सकेंगे। अगर हेयरकट ले रहे हैं तो कर्मी को कह सकते हैं कि वह प्रयोग हुए कपड़े की जगह पर ड़िस्पोजेबल कपड़े का इस्तेमाल करें। वहां पहले से मौजूद लोगों से दूरी भी बनाकर रखें।


लोगों को समय देकर आने के लिए कहते हैं:

स्थानीय चंड़िका स्थान रोड़ वासुदेवपुर के सैलून संचालक सन्नी कहते हैं कि पहले रविवार को लोगों की संख्या अच्छी रहती है। अभी सामान्य रूप से लोग शेविंग और हेयर कटिंग कराने आ रहे हैं। भीड़ न हो इसलिए लोगों को समय देकर उन्हें बारी-बारी से आने को कहते हैं। मास्क पहनने को लेकर भी जागरूक करते हैं। सुरक्षा के नियमों का पालन कर रहे हैं।


इन बातों का रखें विशेष ख्याल: 


व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 मीटर की शारीरिक दूरी बनाए रखें.

बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.

साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल करें.

छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके.

उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.

घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.

बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें.

अपनी कोहनी के अंदरूनी हिस्से में छींके, अपने हाथों की हथेलियों में न खासें.

आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.

रिपोर्टर

  • NV News Today
    NV News Today

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    NV News Today

संबंधित पोस्ट