युवती से छेड़खानी व मारपीट करनेवाला गिरफ्तार

वाराणसी(राजा शर्मा)। संकट मोचन से दर्शन करके लौट रही कार सवार युवती से छेड़खानी और विरोध पर मारपीट करने के आरोपित युवक को लंका पुलिस ने सोमवार को करौंदी से पकड़ लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया युवक चन्दौली जिले के एक कांग्रेस नेता का भतीजा बताया जा रहा है। वह करौंदी स्थित एक संस्था से जुड़ा है। लोगों ने बताया कि युवक कई लड़कों के साथ क्षेत्र में जमावड़ा लगाए रहता है और लड़कियों को परेशान करता है। लंका क्षेत्र की एक युवती रविवार की शाम परिवार की अन्य तीन महिलाओं के साथ संकट मोचन मन्दिर में दर्शन करके कार से लौट रही थी। इस दौरान एक बाइक और एक स्कूटी पर सवार चार युवक कार के पीछे लग गए। आरोप है कि युवक अश्लील हरकत करने लगे और कार रोकर जब विरोध किया तो युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने देखा तो युवक भाग निकले। इस दौरान युवती ने लड़कों के स्कूटी का नम्बर ले लिया। प्रभारी निरीक्षक लंका संजीव मिश्र का कहना है कि घटना के बाद स्कूटी के नंबर के आधार पर युवक को छापेमारी के दौरान पकड़ लिया गया है और पूछताछ किया जा रही है। पूछताछ में एक आजमगढ़ और दो वाराणासी के युवकों के बारे में पता चला है। युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

  • NV News Today
    NV News Today

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    NV News Today

संबंधित पोस्ट