टी20 वर्ल्ड कप की नेतृत्वक्षमता की भूमिका महत्वपूर्ण होगी

टी20  वर्ल्ड की नेतृत्वक्षमता की भूमिका महत्वपूर्ण होगी

मुंबई :  जनहित  समाचार 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मेथ्यू हेडन ने भारत- पाकिस्तान के बीच मुकाबले को देखते हुए कहा | रविवार को दुबई में भारत और पाकिस्तान मुकाबले की नेतृत्वक्षमता की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होगी | इस बड़े मुकाबले में गलती की गुंजाइश काफी कम होगी |

 दोनों टीम के कप्तान विराट कोहली और बाबर आजम मैदान पर आमने सामने होगें | मदद के लिए भारतीय टीम से दिग्गज धोनी मेंटर के तौर पर जुड़े हैं दिमाग ड्रेसिंग रूम से चलेगा | विराट कोहली रोहित शर्मा से मैदान पर सलाह ले सकते हैं | इसके अलावा केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन और ऋषभ पंत भी विराट से विचारों का आदान- प्रदान कर सकते हैं | सभी के पास इस फॉमेंट में कप्तानी का अनुभव है |


पाकिस्तान से बाबर आजम को शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज के अनुभव का फायदा हो सकता है | पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा लोकेश राहुल और ऋषभ पंत होगें | लोकेश राहुल पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा है | हेडन कहा मैनें लोकेश राहुल को प्रगति करते हुए देखा है | उनका संघर्ष और छोटे फॉमेंट में उनका दबदबा देखा है | राहुल ने मौजूदा सीजन के अलावा पिछले चार सीजन में ढेर सारे रन बनाए है |

रिपोर्टर

  • NV News Today
    NV News Today

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    NV News Today

संबंधित पोस्ट