मुंबई महानगर के विकास कार्य से संबंधित बैठक

मुंबई महानगर के विकास कार्य से संबंधित बैठक 

मुंबई : जनहित समाचार 

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीएमसी  को आदेश देते हुए कहा  की किसी के दबाव में आए बिना गैरकानूनी निर्माण पर तत्काल करवाईं करें |

बुधवार को मुंबई महानगर के विकास कार्य से संबंधित बैठक में  बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल, वाॅर्ड के सहायक आयुक्त, विभाग के उपायुक्त, बीएमसी अस्पताल के प्रमुख के अलावा कोविड टास्क फोर्स के सदस्य भी  उपस्थित थे | मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर की सफाई पर ध्यान दें, पूर्व और पश्चिम राजमार्गों पर भी बड़ी संख्या में मलवा डाला जाता है और ऐसा करने वाले के खिलाफ तत्काल कारवाई करें | मुंबई में अनधिकृत निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा | वाॅर्ड अधिकारी सोच-समझकर और सख्ती से तत्काल कारवाई करें | उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई में सड़क मरम्मत की प्रक्रिया व्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से की जाए , किसी को उंगली उठाने का मौका नहीं दिया नहीं जाए | सड़क, फुटपाथ की साफ़ सफाई और नागरिक सुविधाओं पर पूरा ध्यान दें | मुंबई को आदर्श बनाने पर पूरा ध्यान दिया जाए |

मुख्यमंत्री ने बीएमसी कर्मचारियों के कामों की तारीफ करते हुए कहा  कि मुंबई माॅडल की चारों ओर सराहना की गई यह टीम वर्क के कारण हो सका | बिना थके, बिना रुके आप लोगों ने बहुत शानदार काम किया | आने वाले दिनों में त्योहार दिवाली सामने है, ध्यान रखें कि अभी कोविड का खतरा टला नहीं है |

रिपोर्टर

  • NV News Today
    NV News Today

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    NV News Today

संबंधित पोस्ट